जब, वीना मजूमदार से हुई मुलाकात

एक दिन मोनिशा ने टीवी पर एक विज्ञापन देखा. उस विज्ञापन के जरिए उन्होंने पहली बार सेंटर फॉर वीमेन डेवलपमेंट स्टडीज (CWDS) के बारे में सुना. उस विज्ञापन को देखकर उन्हें बड़ी दिलचस्पी हुई संसथान से जुड़ीं वीना मजूमदार से मिलने की.


मोनिशा के पास न तो उनका फोन नंबर था और न ही एड्रेस, लेकिन वह फिर भी वीना से मिलना चाहती थीं.


हालांकि, बाद में वह पता ढूंढकर उनसे मिलने पहुँच ही गईं. मोनिशा ने वीना को बताया कि वह एथनोग्राफी करती हैं और उनके साथ जुड़ना चाहती हैं.


हालांकि, वीना ने उनसे कहा कि CWDS सिर्फ महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ही काम करता है और वह उन्हें एथनोग्राफी के लिए नहीं रख सकते.


इस बात को सुनते ही वह थोड़ी हताश हो गईं. इसके बाद मोनिशा वहां से चली गईं.


कुछ ही दिनों बाद, मोनिशा के पास एक चिठ्ठी आई, जिसमें वीना ने खुद उन्हें मिलने बुलाया.


वह मजूमदार से मिलने उनके ऑफिस पहुंची. उन्होंने मोनिशा से असम की महिलाओं पर हो रही एक स्टडी में काम करने के लिए पूछा. ये बात सुनते ही मोनिशा ने तुरंत ही ‘हाँ’ कह दी.