200 करोड़ से भी आगे निकली अजय की 'तानाजी', 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई दीपिका की 'छपाक', जानें कलेक्शन

अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कायम है । फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन पूरे हो चुके हैं । शानदार प्रदर्शन करते हुए 16वें दिन यानी शनिवार को फिल्म ने करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की है । इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 208 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है 


तानाजी' ने पहले हफ्ते 118.91 करोड़ और दूसरे हफ्ते 78.54 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 5.27 करोड़ का कलेक्शन किया था। तानाजी इस साल की पहली 200 करोड़ी फिल्म बन गई है।  फिल्म के वीकेंड पर और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।