WhatsApp अपने यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए नए फीचर्स लेकर आ रही है। इस साल भी कंपनी कई नए फीचर जारी करने वाली है। अभी इन फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इन्हें जारी किया जा रहा है। इन नए फीचर्स की बदौलत आप WhatsApp सीक्रेट चैटिंग से लेकर पर्सनल स्टोरेज और कई तरह के कार्य कर सकते हैं।
खुद से डिलीट होंगे मैसेज
WhatsApp के इस फीचर को बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया जा चुका है। इस फीचर की खास बात है कि यह यूजर्स को चैट्स सेट किए गए टाइम पर ऑटोमैटिकली डिलीट करने की सहूलियत देता है। इसमें चैट्स के डिलीट होने के टाइम को 1 दिन से 1 साल के बीच सेट किया जा सकता है।
ग्रुप मेंबर्स की संख्या में इजाफा
WhatsApp अपने ग्रुप चैट फीचर में इस साल बड़ा बदलाव करने वाला है। नए अपडेट में ग्रुप मेंबर्स की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। इस वक्त वॉट्ऐपस ग्रुप में 256 कॉन्टैक्ट्स को जोड़ा जा सकता है। जबकि दूसरे इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप हैं जो 5 हजार तक ग्रुप मेंबर ऐड करने की सहूलियत देते हैं। ऐसे में कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए वॉट्सऐप यह फीचर जल्द ही जारी कर सकता है।
पर्सनल स्टोरेज
WhatsApp चैट हिस्ट्री और मीडिया फाइल्स को सेव रखने के लिए इस नए फीचर को जारी कर सकती है। अभी एंड्रॉयड यूजर्स अपने व्हाट्सएप चैट को गूगल ड्राइव पर और आईओएस यूजर्स अपने WhatsApp चैट्स को iCloud पर सेव करते हैं। चैट्स को रिस्टोर करने में उस वक्त परेशानी आती है जब यूजर को एंड्रॉयड से आईओएस या आईओएस से एंड्रॉयड पर स्विच करना होता है। फिलहाल ओएस स्विच करने पर चैट्स को रिस्टोर नहीं किया जा सकता है।
सीक्रेट चैट
यूजर्स की प्रिवेसी के लिए यह फीचर काफी अच्छा माना जा रहा है। यह फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप में की जाने वाली चैटिंग की हिस्ट्री सर्वर पर स्टोर नहीं होती और इसे ट्रैक भी नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, चैट्स को सेव रखने के लिए अगर कोई यूजर स्क्रीनशॉट लेगा तो इसकी जानकारी चैट करने वाले दोनों यूजर्स को नोटिफिकेशन की जरिए मिल जाएगी। टेलिग्राम एप में यह फीचर पहले से मौजूद है।
डार्क मोड
वॉट्सएप जार्क मोड का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में इसके कई लीक्स भी बाहर आए है। डार्क मोड आने से वॉट्सऐप का इंटरफेस डार्क हो जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को होगा क्योंकि चैटिंग के दोरान फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट से आंखों को थकान नहीं होगी। इसके साथ ही डार्क मोड फोन की बैटरी भी बचाता है। कंपनी ने बीटा वर्जन के लिए इस फीचर के रोलआउट कर दिया है।