अमित हत्याकांड : फोरेंसिक जांच में कार की सीट में मिला महिला के बाल

 दिल्ली के रजोकरी के रहने वाले अमित यादव हत्याकांड में फोरेंसिक जांच में एक महिला की भूमिका सामने आ रही है। वह महिला कौन है इसकी तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है। इधर अमित के पिता ने हत्यारोपी की सूचना देने वालों के लिए पांच लाख रुपये ईनाम भी देने की घोषणा कर चुके हैं।


क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2019 को फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर अमित का शव उसके कार में ही ड्राइविंग सीट पर मिली थी। उसकी गोली मार कर हत्या की गई थी। मौके से जुटाए गए साक्ष्य की फोरेंसिक जांच में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर महिला के बाल मिले हैं।
इससे पुलिस की जांच अब अवैध संबंधों की तरफ भी इशारा कर रही है। इस वारदात के करीब पांच माह बाद भी पुलिस हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस अब अमित के दोस्तों व करीबियों से एक बार फिर से पूछताछ कर सकती है।