अटल घाट पर पहुंचे सीएम योगी, करेंगे गंगा यात्रा का स्वागत

त्तर प्रदेश के दो शहरों बिजनौर और बलिया से होकर 31 को महानगर पहुंची गंगा यात्रा का स्वागत, गंगा आरती और गंगा पूजन करने के लिए सीएम योगी कानपुर में अटल घाट पर पहुंच चुके हैं। आरती और पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए 11 आचार्यों की टीम वाराणसी से यहां देर शाम आ गई थी।


पता चला है कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से गंगा यात्रा के दौरान जगह-जगह होने वाली आरती और पूजन के लिए प्रशिक्षित आचार्यों की टीम बना रखी है। इन्हीं के माध्यम से आस्था और अध्यात्म के इस पर्व को पूरा किया जाएगा।