23 जनवरी को शुरू हुआ भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान चढ़ रहा है। भाजपा अपने चुनाव प्रचार अभियान में आम आदमी पार्टी को उसके नेता अरविंद केजरीवाल की भाषा में जवाब दे रही है। इसके लिए 1500 वॉलंटियर्स ने मोर्चा संभाल रखा है। ये वॉलंटियर्स 4.30 से 7.00 बजे शाम तक लोगों के बीच नुक्कड़ सभाएं आदि करते हैं और 2015 के चुनाव में केजरीवाल की अपनाई गई तकनीक की काट खोजकर मतदाताओं को भाजपा को वोट देने की अपील करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता, आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के अनुसार इन वॉलंटियर्स की योजना नोएडा, फरीदाबाद, गुडग़ांव, दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर लोगों को केजरीवाल सरकार की हकीकत बताने की है। वह अपना काम कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के पुराने वॉलंटियर्स
अमित मालवीय का कहना है कि इनमें 250 पहले आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स थे। इन्होंने वहां से छोड़कर भाजपा का प्रचार करने का फैसला शुरू किया। इसके अलावा 750 वॉलंटियर्स दिल्ली के हैं। 500 वॉलंटियर्स देश के दूसरे हिस्सों से आए हैं। बताते हैं इन वॉलंटियर्स, केंद्र सरकार के मंत्रियों, भाजपा तथा अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के जरिए भाजपा लोगों के घर-घर तक जा रही है। सभी को केजरीवाल सरकार की हकीकत बता रही है।