भारत का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में छह विकेट से रौंदा

न्यूजीलैंड-भारत के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडन पार्क के मैदान पर खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 204 रन विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय शेरों ने एक ओवर पहले ही इस स्कोर को पा लिया। केएल राहुल ने 56 तो जबकि कोहली ने 45 रन की पारी खेली। अंत में श्रेयस अय्यर की 29 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी में भारत की राह मुश्किल कर दी। सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 26 जनवरी को खेला जाएगा।