कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक के कार्यकाल को बढ़ाने के गृह मंत्रालय के फैसले पर सवाल उठाया है। चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच एक युवक के गोलियां चलाने से जामिया के एक छात्र के घायल होने की घटना के बाद पुलिस आयुक्त का कार्यकाल विस्तार करना समझ से परे है।
चिदंबरम ने साथ ही पूछा कि गुरुवार को जामिया परिसर के निकट हुई गोलीबारी के मामले में किसको निलंबित किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के पुलिस आयुक्त के कार्यकाल को उसी दिन बढ़ाना, जिस दिन पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में गोलीबारी की गई...समझ से परे और निंदनीय है।