रका नॉर्थ इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। हेलमेट पहने दो बदमाशों ने उसके कार्यालय के बाहर वारदात को अंजाम दिया। उस समय प्रॉपर्टी डीलर कार में बैठकर घर जा रहा था।
कार्यालय में मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की शिनाख्त ककरौला गांव निवासी नरेंद्र गहलोत (42) के रूप में हुई है। नरेंद्र पर इंद्रपुरी में हत्या का प्रयास, सोनीपत में फर्जीवाड़े और द्वारका नॉर्थ थाने में एक मामला दर्ज था।
नरेंद्र का पुराना पालम रोड पर प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय है। मंगलवार शाम सवा चार बजे वह कार्यालय से निकलकर अपनी कार में बैठ रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उस पर गोलियां चलाने लगे। नरेंद्र कार से निकलकर कार्यालय की ओर भागा। एक बदमाश ने कार के ऊपर चढ़कर उस पर गोलियां चला दीं। दो गोलियां लगने के बाद नरेंद्र वहीं गिर गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर कार्यालय में मौजूद व आस पास के लोग वहां पहुंचे और नरेंद्र को अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में कर लिया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि नरेंद्र वर्ष 2014 में नगर निगम चुनाव में ककड़ौला वार्ड से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए लग रहा है कि उसकी हत्या रंजिश के कारण की गई है।