जलवायु

दिल्ली की जलवायु चर्मोत्कृष वाली है। यह गर्मियों (अप्रैल-जुलाई) में बहुत गर्म और सर्दियों (दिसंबर-जनवरी) में बहुत ठंड वाली रहती है। औसत तापमान गर्मियों में 25o सेल्सियस से 45o सेल्सियस और सर्दियों के दौरान 22o सेल्सियस से 5o सेल्सियस तक रहता है।

गर्मियों में पर्याप्त सावधानियां बरतने का आवश्कता होती है, ताकि तीव्र गर्मी को टाला जा सके, जैसे हल्के सूती कपड़े पहनना, बाहर जाते समय हैट अथवा सनशेड पहनना और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ लेना। सर्दियों में गर्म अथवा ऊनी कपड़े पहनने से आप सर्दी से बच सकेंगे।