जवान के सिर से गुजरते चले गए डंपर के पहिए, हेलमेट भी चकनाचूर

फरीदाबाद एनआइटी-दो पुलिस चौकी क्षेत्र में धर्मशाला के पास से गुजर रहे मोटर साइकिल सवार आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के एक जवान को अनियंत्रित डंपर चालक ने कुचल दिया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई।


डंपर के सभी पहिए जवान के सिर के ऊपर से गुजरते चले गए। इससे हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस आरोपी चालक शाकिर निवासी उटावड़, मेवात को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके सिविल अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।