कार सवार बदमाशों ने तीन युवकों पर बरसाईं गोलियां

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में रविवार देर रात पराठे खा रहे तीन युवकों पर कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमले में तीनों युवक दीपक माथुर (24), राहुल उर्फ रावण (26) और प्रदीप (26) जख्मी हो गए। बदमाशों ने करीब आठ से दस राउंड गोलियां चलाई। 


सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस गोलीबारी को आपसी रंजिश का मामला बता रही है। दीपक निहाल विहार थाने का घोषित बदमाश बताया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात रविवार देर रात 1.45 बजे रणहौला एक्सटेंशन, नजफगढ़ रोड पर हुई। यहां दीपक, राहुल व प्रदीप अपनी स्कूटी रोककर फुटपाथ पर एक रेहड़ी से पराठे खा रहे थे। इनके साथ कुछ अन्य लड़के भी मौजूद थे। उसी दौरान एक कार आकर रुकी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आरोपियों ने पिस्टल निकालकर तीनों पर गोलियां दाग दीं। 

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को हाथ और टांग में गोली लगने के बाद पीसीआर की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि हमलावर चार से पांच की संख्या में थे। पुलिस दीपक व बाकी लड़कों से भी पूछताछ कर आरोपियों का हुलिया जानने का प्रयास कर रही है।