पटौदी रोड स्थित शिव नगर में कमेटी के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपये लेकर ज्वैलर्स फरार हो गया। सूचना के बाद मंगलवार को सैकड़ों लोग एकत्रित होकर हंगामा करने लगे। इनमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक थी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपी ज्वैलर्स उनके गिरवी रखे जेवरात भी लेकर फरार हो गया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पटौदी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों की शिकायत पर आरोपी ज्वैलर्स अजय राघव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवाजी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक करीब 60 से अधिक शिकायतें मिली है। शिकायतकर्ताओं से सबूत मांगे गए है। आरोपी की दुकान में काम करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की तलाशी की जा रही है।
मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर निवासी आरोपी ज्वेलर अजय राघव की गुरुग्राम के शिव नगर स्थित अपने खुद के मकान नंबर-908/22 में एएस ज्वैलर्स नाम से दुकान थी। वह जेवरात बेचने के अलावा जेवरात में निवेश और कमेटी का संचालन भी करता था। यहां वह बीते 15 वर्षों से परिवार समेत रह रहा था।
सोमवार को 50 लोगों को करना था भुगतान
करीब 50 लोगों की कमेटी का भुगतान करना था। उसने सभी लोगों को सोमवार को आने को कहा था। सोमवार को जब लोग पहुंचे तो उसका मकान और दुकान बंद मिले। मंगलवार को जब लोगों को पता चला कि वह मकान किसी को बेचकर फरार हो गया है तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
पीड़िता बोली-बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवरात
एक महिला शंकुतला ने रोते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए आरोपी के पास जेवरात रखे हुए थे। अब उसकी बेटी की शादी कैसे होगी। शिव नगर निवासी राकेश ने बताया कि उसे कमेटी के 15 लाख रुपये लेने थे, उसे सोमवार को बुलाया गया था। लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी गुरुग्राम के सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर भागा है। शाम तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का मानना है कि इसमें लोगों ने 5 लाख से लेकर 29 लाख तक की शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दुकान की सफाईकर्मी के भी ले उड़ा पैसे
ज्वैलर्स की दुकान में काम करने वाली महिला सफाईकर्मी ने बताया कि वह भी अपनी तनख्वाह और बचत के पैसे सेठजी के पास ही जमा कराती थी। सोमवार को जब वह सफाई के लिए आई तो दुकान बंद मिली। लोगों से पता चला कि उनका पूरा परिवार रविवार रात को बिना बताएं कहीं चला गया। महिला ने कहा कि उसकी जीवन भर की कमाई चली गई।
कई लोगों के डेढ़ करोड़ तक गए
मंगलवार को हुए हंगामे के बाद करीब 70 से 80 लोग सामने आए है। इनमें एक महिला के 29 लाख रुपये बकाया होने की बात सामने आई। लोगों का कहना है कि आरोपी ज्वैलर्स कई बड़ी कमेटियां भी संचालित करता था। इसमें लोगों के डेढ़ करोड़ तक बकाया रह गए। हालांकि इस खुलासे के बाद लोग सामने आने से बच रहे हैं।
ले चुका है कई अवार्ड
लोगों की मानें तो आरोपी बीते 15 वर्षों से आरोपी गुरुग्राम में अपने परिवार समेत रहता था। वह कई सामाजिक संस्थाओं से कई अवार्ड भी ले चुका है। आरोपी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी ऐसी कई फोटो डाल रखी है। हालांकि इस खुलासे के बाद जिन सामाजिक संस्थाओं ने उसे सम्मानित किया उन्होंने चुप्पी साध ली है।
मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर निवासी आरोपी ज्वेलर अजय राघव की गुरुग्राम के शिव नगर स्थित अपने खुद के मकान नंबर-908/22 में एएस ज्वैलर्स नाम से दुकान थी। वह जेवरात बेचने के अलावा जेवरात में निवेश और कमेटी का संचालन भी करता था। यहां वह बीते 15 वर्षों से परिवार समेत रह रहा था।
सोमवार को 50 लोगों को करना था भुगतान
करीब 50 लोगों की कमेटी का भुगतान करना था। उसने सभी लोगों को सोमवार को आने को कहा था। सोमवार को जब लोग पहुंचे तो उसका मकान और दुकान बंद मिले। मंगलवार को जब लोगों को पता चला कि वह मकान किसी को बेचकर फरार हो गया है तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
पीड़िता बोली-बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवरात
एक महिला शंकुतला ने रोते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए आरोपी के पास जेवरात रखे हुए थे। अब उसकी बेटी की शादी कैसे होगी। शिव नगर निवासी राकेश ने बताया कि उसे कमेटी के 15 लाख रुपये लेने थे, उसे सोमवार को बुलाया गया था। लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी गुरुग्राम के सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर भागा है। शाम तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का मानना है कि इसमें लोगों ने 5 लाख से लेकर 29 लाख तक की शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दुकान की सफाईकर्मी के भी ले उड़ा पैसे
ज्वैलर्स की दुकान में काम करने वाली महिला सफाईकर्मी ने बताया कि वह भी अपनी तनख्वाह और बचत के पैसे सेठजी के पास ही जमा कराती थी। सोमवार को जब वह सफाई के लिए आई तो दुकान बंद मिली। लोगों से पता चला कि उनका पूरा परिवार रविवार रात को बिना बताएं कहीं चला गया। महिला ने कहा कि उसकी जीवन भर की कमाई चली गई।
कई लोगों के डेढ़ करोड़ तक गए
मंगलवार को हुए हंगामे के बाद करीब 70 से 80 लोग सामने आए है। इनमें एक महिला के 29 लाख रुपये बकाया होने की बात सामने आई। लोगों का कहना है कि आरोपी ज्वैलर्स कई बड़ी कमेटियां भी संचालित करता था। इसमें लोगों के डेढ़ करोड़ तक बकाया रह गए। हालांकि इस खुलासे के बाद लोग सामने आने से बच रहे हैं।
ले चुका है कई अवार्ड
लोगों की मानें तो आरोपी बीते 15 वर्षों से आरोपी गुरुग्राम में अपने परिवार समेत रहता था। वह कई सामाजिक संस्थाओं से कई अवार्ड भी ले चुका है। आरोपी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी ऐसी कई फोटो डाल रखी है। हालांकि इस खुलासे के बाद जिन सामाजिक संस्थाओं ने उसे सम्मानित किया उन्होंने चुप्पी साध ली है।