क्लस्टर बस की टक्कर से स्कूल बस पलटी, 6 छात्रों समेत आठ जख्मी

नारायणा इलाके में बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने स्कूली बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूल बस पलट गई। हादसे में छह छात्र और महिला बस इंचार्ज गीता चौहान घायल हो गई। वहीं, कलस्टर बस में सवार एक महिला भी घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और छात्रों को बस से बाहर निकाला। घायलों को पास के कपूर नर्सिंग में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने चार छात्रों, इंचार्ज व महिला को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। जबकि दो छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


 

पुलिस ने क्लस्टर बस चालक प्रभात मलिक को लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह राजेंद्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल की एक बस नारायणा व आसपास के इलाकों से 27 छात्रों व इंचार्ज गीता चौहान को लेकर स्कूल जा रही थी। करीब सवा सात बजे बस सागर रत्ना लालबत्ती से दाहिने ओर मुड़ी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही रूट संख्या 803 नंबर की एक क्लस्टर बस ने स्कूली बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूली बस पलट गई। वहां मौजूद लोगों ने बस से छात्रों को बाहर निकाला और घायल छह छात्रों और महिला इंचार्ज को पास के कपूर नर्सिंग होम में भर्ती कराया। साथ ही क्लस्टर बस में घायल एक महिला तुलसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बस चालकों को हिरासत में ले लिया। घायल छात्रों की पहचान हर्षदीप कौर, रियान, आर्यन, वंश, तान्या और मेहुल के रूप में हुई। हर्षदीप के नाक में फ्रैक्चर हो गया है जबकि रियान का एक हाथ टूट गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी छात्रों के परिजनों को दी।
घटनास्थल पर मची चीख पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय क्लस्टर बस की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं स्कूली बस की रफ्तार न के बराबर थी। टक्कर लगते ही स्कूली बस बीच सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें चीख पुकार मच गई। छात्र एक दूसरे पर गिरे और उनके हाथ पैर और चेहरे में चोटें लगीं। हादसा होते ही वहां पहुंचे मनोज ने बताया कि उसने अन्य लोगों की मदद से बच्चों को खिड़की व सामने वाले शीशे से बाहर निकला गया।
बस में नहीं थी बेटी बावजूद घटनास्थल पर पहुंची
नारायणा की रहने वाली रीतु की बेटी भी उसी बस में स्कूल जाती है जिसका हादसा हुआ। यह खबर मिलते ही रीतु तुरंत भागकर घटनास्थल पर पहुंची और दृश्य देखकर उसकी आंखों से आंसु निकले गए। उसने बताया कि उसकी बेटी रोजाना इसी बस से स्कूल जाती थी। आज वह स्कूल नहीं गई थी। लेकिन वह हादसे की खबर सुनने के बाद अपने को रोक नहीं पाई।
आप प्रत्याशी ने भी जाना बच्चों का हालचाल
राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा घटना के समय इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। सागर रत्ना लाल बत्ती पर उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस को देखा। उन्होंने तुरंत अपनी कार रोककर पूछताछ की और फिर पास ही स्थित कपूर नर्सिंग पहुंचकर बच्चों का हाल चाल जाना।