पुरानी दिल्ली इलाके में स्थित यह किला 250 एकड़ में फैला हुआ है. लाल किले का आर्किटेक्चर इतना आकर्षक है कि यह आज भी एक महत्वपूर्ण स्मारक के तौर पर जगह बनाए हुए है. लाल किले में प्रवेश के लिए दो द्वार हैं, दिल्ली गेट और लाहौर गेट. यहां हर शाम तय समय पर एक ध्वनि और पानी शो का आयोजन किया जाता है. किले में स्थित स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण भी आप कर सकते हैं.
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से लाल किले तक आप 20 मिनट में चलकर पहुंच सकते हैं या ऑटो रिक्शा की सवारी ले सकते हैं. सोमवार के अलावा यह सप्ताह के सभी दिन खुला रहता है. भारतीयों के लिए यहां 35 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रुपये का टिकट है. लाइट एंड साउंड शो का टिकट सप्ताहांत पर 80 रुपये और बाकी दिन 60 रुपये का है.