नामी कंपनी का मैनेजर बता 40 लाख का माल ठगा

इंदिरापुरम के मकनपुर निवासी कारोबारी से ठग ने खुद को नामी कंपनी का मैनेजर बताकर करीब 39.50 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि 15 दिन में भुगतान करने की बात कहकर फॉल सीलिंग का सामान मंगाया था। बाद में कारोबारी को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित कारोबारी ने मोबाइल नंबर के आधार पर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इंदिरापुरम के मकनपुर में मनोज कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनकी एनएच -9 के किनारे श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से फॉल सीलिंग की दुकान है। उन्होंने बताया है कि उनके पास एक मेल आई। मेल करने वाले ने खुद को एक नामी कंपनी का मैनेजर राजेश बताकर फॉल सीलिंग के सामान की मांग की। इसके बाद 15 दिन में भुगतान करने की बात कही। खुद को प्रबंधक राजेश बताने वाले ने सामान खरीदने का मेल पर आर्डर भेजा। आरोप है कि शातिर ने उनसे कहा कि वह अपना वाहन भेजेगा। एयरपोर्ट पर अधिकृत वाहनों को प्रवेश दिया जाता है। आरोप है कि 20 बार में 39.55 लाख का सामान भेज दिया। भुगतान के लिए पीड़ित ने प्रबंधक राजेश द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला। जांच की तो पता चला कि कंपनी ने कोई आर्डर नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने राजेश कुमार और मोबाइल नंबर के आधार पर इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी। एसएचओ इंदिरापुरम जितेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइक खरीदने के नाम पर युवक से ठगे 10 हजार
साहिबाबाद । सुधीर एंक्लेव में अश्वनी केसरी परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया है कि पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र ने अपनी बाइक बेचने के लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जानकारी डाली थी। जितेंद्र के पास 27 हजार रुपये में बाइक खरीदने के लिए एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन पे पर 10 हजार रुपये देने की बात की। जितेंद्र फोन पे का प्रयोग नहीं करते हैं। जितेंद्र ने उनसे अपने फोन पे पर रुपये मंगाने को कहा। आरोप है कि बाइक खरीदने वाले ने एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही उनके खाता से 10 हजार रुपये कट गए। उसके बाद से उसने मोबाइल नंबर बंद कर लिया। मोबाइल नंबर के आधार पर उन्होंने साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।