प्याज की कीमत बढ़ने पर गोदामों में पड़ रहे आयकर अधिकारियों के छापे के विरोध में दिल्ली के प्याज व्यापारियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की। उधर दिल्ली सरकार ने हड़ताल पर जाने पर व्यापारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। चैंबर ऑफ आजादपुर फ्रुट एंड वेजीटेबल सेलर्स के अध्यक्ष मीठा राम ने आईएएनएस से कहा, "प्याज कारोबारियों पर पड़ रहे आयकर छापों के विरोध में हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा
उन्होंने कहा, "व्यापारियों ने जमाखोरी नहीं की। उनके पास जो भी भंडार होता है, उसे रोजाना बेचते हैं। अधिकारियों ने सिर्फ प्याज की ही नहीं बल्कि व्यापारियों के पास उपलब्ध नकद की भी जांच की।"उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी यदि जमाखोरी पाई गई, तो वे हड़ताल वापस ले