सत्येंद्र जैन: सरकारी नौकरी छोड़कर सरकार का हिस्सा बनने वाला 'आम आदमी'
आम आदमी पार्टी के जाने-माने नेता सत्येंद्र जैन वर्तमान में दिल्ली के शकूर बस्ती से विधायक हैं। साथ ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। इस बार आप ने उन्हें फिर से शकूर बस्ती का उम्मीदवार बनाया है। यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के एससी वत्स और कांग्रेस के देवराज अरोड़ा से है। आगे पढ़ें कौन हैं सत्येंद्र जैन और कैसा रहा है उनका अबतक का सफर-

निजी जीवन


सत्येंद्र जैन मूलत: उत्तर प्रदेश के बागपत तहसील के किरथल के निवासी हैं। उनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। बागपत में सत्येंद्र के जन्म के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया था। पहले वो सरस्वती विहार में अपने परिवार के साथ रहते थे और अब सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास में रहते हैं।

पढ़ाई-लिखाई


सत्येंद्र जैन ने 1992 में असोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की थी। इसके बाद एक वास्तुकार के रूप में उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में नौकरी शुरू की। कुछ समय बाद ही अपनी आर्किटेक्चरल कंसल्टेंसी फर्म की स्थापना के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। उनकी पत्नी पूनम जैन भी आर्किटेक्चर के क्षेत्र में ही काम करती हैं। पढ़ाई और नौकरी के समय से ही वो तमाम तरह के समाज सेवा कार्यों से जुड़े हुए थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ चले जन लोकपाल आंदोलन से वह इतने प्रभावित हुए कि उसमें ईमानदारी से योगदान देने के लिए उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया।