अपनी अगली फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के सेट पर अमर उजाला से खास मुलाकात में सलमान खान कहते हैं, “परदे पर हीरो को बड़ा दिखाने के लिए उसके सामने आने वाला विलेन उससे भी बड़ा होना चाहिए। जब तक हीरो अपने से बड़े विलेन को मारेगा नहीं, वह हीरो नहीं बन पाएगा।” इस फिल्म के लिए सलमान ने मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा को बतौर विलेन साइन किया है। अमर उजाला का विश्लेषण इसे रणदीप हुड्डा के लिए खतरे की घंटी मानता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान के सामने जिस हीरो ने भी बतौर विलेन बनकर हिंदी सिनेमा में करियर का नया कोण तलाशने की कोशिश की
विलेन बनकर नहीं टिकता सलमान के सामने कोई हीरो, नवाज, सोनू, नील के बाद अब हुड्डा के करियर को खतरा