यूपी: पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ रुपये की शराब, ट्रक में ऐसे छिपा रखी थी 1223 पेटियां

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में पुलिस ने दस टायरा ट्रक में शराब की 1223 पेटियां बरामद कीं। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। यह शराब प्लाइवुड के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी। इसके अलावा लग्जरी कार से 40 पेटी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। 


एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि एएसपी अनिल कुमार सिसौदिया और सीओ बड़ौत आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ौत में सराय रोड मंडी चौकी के पास तलाशी ली। इसी दौरान दस टायरा ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे रुकवा लिया। तलाशी में प्लाइवुड के नीचे छिपाकर रखी गईं चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की 1223 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक आकाश पुत्र नाहर सिंह निवासी केसरी थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।